पुलिस को महादेव एप के खिलाफ मिला करोडो के लेनदेन का हिसाब, दिल्ली से 16 हुए थे गिरफ्तार
दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने महादेव एप से आनलाइन सट्टा खेलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार करके दुर्ग ले आयी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान नरेंद्र सिंह गिल, सर्वजीत सिंह, चंद्रभूषण साहू, आकाश चौधरी,नवीन कुमार बंजारे, मोनिश सोनवानी, मोह.गुलरेज, जयंत सेन, अभिषेक साहू, मोहम्मद सोहेल खान, रोशन सिंह, रविंदर सिंह, आनंद ठाकुर, राहुल मांझी, महावीर सिंह और करन धनकर के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली स्थित साकेत नगर में महादेव एप के दो दफ्तरों से इन आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग लेपटॉप, 30 नग मोबाईल, 5 नग ब्रॉडबैण्ड , 2 नग एटीएम कार्ड, 13 नग सिम कार्ड, 3 नग रजिस्टर (लेखा-जोखा), 1 नग पासबुक, 5 नग चेकबुक, 1 नग टेबलेट, क्रेडिट कार्ड, 2 नग वाईफाई ब्राडबैंड जप्त किया है। पुलिस ने कहा कि विभिन्न बैंकों के 27 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के करोडो रूपए का लेने-देन किया जा रहा था।