किसान कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: बारिश से खराब हुई फसल का सर्वे कराने की मांग, कहा- जल्द दें किसानों को मुआवजा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Demand To Conduct Survey Of Crop Damaged Due To Rain, Said Give Compensation To Farmers Soon

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की पूरी फसल नष्ट हो चुकी है, ऐसे में सर्वे कराकर जल्द से जल्द मुआवजा दिया आए।

किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने बताया कि जिले में किसी भी किसान को पिछले दो सालों से जीरो प्रतिशत पर ऋण नहीं दिया है। किसानों को सोसाइटी से रवि सीजन की बोनी के लिए खाद उपलब्ध कराई जाए। सहकारी समितियों से किसानों को गेहूं और चने का बीज उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसानों को भटकने से मुक्ति मिल सके।

सर्वे कराकर दिया जाए मुआवजा
बीते 5 दिन से लगातार बारिश होने की वजह से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। फसल की लागत निकलना मुश्किल है, ऐसी स्थिति में फसल का सर्वे कराकर राहत राशि और बीमा लाभ दिया जाए। इस वर्ष जिले में पांच बार बाढ़ आई थी, जिसका ना तो जमीनी स्तर पर सर्वे कराया गया, ना ही मौका पंचनामा बनाया गया। सरकार ने जो राहत राशि दी है, वह जिले के अधिकांश गांवों में तो मिली ही नहीं है। जिस गांव में मिली उस गांव में 25 किसानों को बाढ़ से नुकसान हुआ है, जिसमें कुछ किसानों को ही राहत राशि दी है, वो भी नहीं के बराबर है। इसकी जांच कर जमीनी स्तर पर सर्वे कराकर उचित राहत राशि दी जाए।

यह लोग रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपते समय राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष केदार सिरोही, रविशंकर शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता और किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button