किसानों को भारी नुकसान: बारिश में भीगी धान को सुखाने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत, दो दिन बाद भी साफ नहीं हुआ मौसम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Difficulty Is Being Made To Dry The Paddy Soaked In Rain, Even After Two Days The Weather Is Not Clear

बालाघाट3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करीब 10 हजार हेक्टेयर में कटाई कर खेतों में पड़ी धान बारिश में भींगने के बाद उसे सुखाने के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। तीन दिन पहले यानी मंगलवार को 5 घंटे तक हुई तेज बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया और पानी भरने के बाद कटाई कर रखी फसलें पूरी तरह भीग चुकी हैं।

दो दिन से किसान फसल सुखाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। जिले भर में 1.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हल्की प्रजाति की धान फसल पककर तैयार है। किसानों ने कटाई का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन हफ्ते भर से बदले मौसम की वजह से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया। तेज बारिश की वजह से किसान फसल को खराई बनाकर रखने से वंचित रह गए।

मेढ़ और रास्ते पर फसल रखकर सुखाने की तैयारी
इधर, गुरुवार को आसपास के ग्रामीण अंचलों में कुछ किसानों ने फसल को खेतों की मेढ़ के साथ ही रास्ते में सुखाने की कोशिश की। गुरुवार को भी मौसम पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है और दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप खिलने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

नहीं सुखी फसल तो बीजों में निकल आए अंकुरण
तीन दिनों से पानी में भीगी धान फसल के पुंज अगर समय रहते नहीं सुख पाए तो बीजों में जहां अंकुरण निकलना शुरू हो जाएगा वहीं इन फसलों की गुणवत्ता पूरी तरह से प्रभावित भी हो जाएगी। इन फसलों के सूखने के बाद बीज में कालापन के साथ ही पिसाई के दौरान टूट की ज्यादा संभावना बनी रहेगी इसके बाद भी किसानों का वाजिब दाम नही मिल पाएगा।

खड़ी फसल को ज्यादा नहीं हुआ नुकसान
किसानों का कहना रहा कि पिछले हफ्ते भर से हुई बारिश के दौरान खड़ी फसल को ज्यादा नुकसान नही हुआ है, जबकि कटाई कर खेतों में रखी फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। संभावित आंकड़ो के अनुसार जिलेभर में करीब 10 हजार हेक्टेयर में धान फसल पानी में भीगी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button