किसानों को बांटे गए फसल बीमा योजना के कागजात: मेरी पॉलिसी मेरे हाथ योजना के अंतर्गत बांटी गई पॉलिसी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Vidisha
  • Under The Scheme In My Hand, The Policy Distributed Under The Prime Minister’s Fasal Bima Yojana

विदिशा35 मिनट पहले

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बीमा कराने पर उनको कोई डॉक्यूमेंट्स नही मिलता था। किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी नहीं मिलने से खराब फसल का बीमा लेने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अब सरकार ने उनकी इस मुश्किल को कम करने का काम किया है. सरकार ने किसानों के लिए ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ नाम से योजना को शुरू किया है। इसके तहत अब किसानों को उनके बीमा से जुड़े कागजात दिए जाएगें। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ योजना को लेकर आज करारिया लश्करपुर मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे किसानो को फसल बीमा के कागजात उपलब्ध कराए गए।

कार्यक्रम मे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश टंडन , भाजपा के नेता सहित अन्य किसान मौजूद थे। इस मौके पर मुकेश टंडन ने कहा कि 2003 के पहले तक किसानों के नुकसान पर किसी प्रकार से कोई मुआवजा नहीं मिलता था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है। पहले 20 फ़ीसदी व्याज पर ऋण मिलता था, अब शून्य ब्याज पर किसानो को ऋण मिल रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए लगातार जुटे हुए हैं।

अब से पहले तक फसल बीमा की किताब और अन्य कागजात बैंक या सोसाइटी में रहते थे, जिससे फसल का नुकसान होने पर कई किसानों को मुआवजा वितरित नहीं हो पाता था। नई योजना के तहत बीमा के कागजात किसानों के हाथ में ही उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हुई है करारिया लश्करपुर के किसानों को फसल बीमा के कागजात दिए गए है जल्द ही सभी किसानों को बाटे जाएगें। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं को लेकर भी शिकायत की तो भाजपा नेता ने उन्हे जल्द से जल्द उन्हें हल करने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button