किसानों को एक टोकन पर मिल रही 5 बोरी यूरिया: कुछ केन्द्रों पर अब भी लग रही कतारे

[ad_1]
देवास40 मिनट पहले
रबी सीजन का दौर शुरू होते ही जिले में यूरिया खाद को लेकर मारामारी शुरू हो जाती है। जिले के कई किसान सुबह से खाद प्राप्त करने के लिए शहर का रुख करते है।
कई कृषक तो अलसुबह से कृषि उपज मंडी स्थित वेयर हाउस पर आकर कतार में खड़े हो जाते है। टोकन प्राप्त करने के बाद उन्हें 5 बोरी यूरिया खाद नसीब होता है।
इधर कुछ सोसायटियों पर छोटे किसानों को एक बोरी यूरिया ही मिल पा रहा है। जबकि संबंधित विभाग का कहना है कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और 28 केन्द्रों पर खाद का वितरण किया जा रहा है।
एक बीघा में दो बोरी की रहती है मांग
किसानों का कहना है कि रबी सीजन का दौर शुरू होते ही गेहूं की बोवनी होने के बाद शुरुआत में एक बीघा में दो बोरी यूरिया खाद देना पड़ता है। उसके बाद फसल सही रूप से आकार लेने लगती है। लेकिन कुछ सोसायटियों में छोटे किसानों को अभी एक बोरी खाद ही उपलब्ध करवाया जा रहा है।
नागदा सोसायटी के सहायक प्रबंधक रमेशचंद्र नागर ने बताया कि किसानों की जरुरत के आधार पर उन्हें खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है। एक बीघा पर एक बोरी व बड़े किसानों को 5 से 10 बोरी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
एक बीघा पर दिया जा रहा 5 बोरी
पिछले दिनों कृषि उपज मंडी स्थित वेयर हाउस केन्द्र पर हुए हंगामे के बाद अब शहर में तीन दिनों से किसानों को यूरिया खाद दिया जा रहा है। हालांकि अभी भी किसानों की जरूरत पूर्ण नहीं हो पा रही है।
वर्तमान में एक बीघा भूमि पर एक किसान को 5 बोरी यूरिया खाद मिल रहा है। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था करना चाहिए जिससे किसानों को परेशान न होना पड़े।
Source link