किसानों के लिए अच्छी खबर: रेलवे स्टेशन पर नवंबर में लगा पहला रैक, आया 2600 मैट्रिक टन यूरिया, ट्रक में लोड कर सोसायटी और दुकानों में भेजा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- First Rake Installed At Railway Station In November, 2600 Metric Tons Of Urea Arrived, Loaded In Truck And Sent To Society And Shops
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ट्रकाें में लाेड कर खाद का कर रहे परिवहन।
जिले के किसानाें के लिए अच्छी खबर है कि मंगलवार काे देवास में मालगाड़ी का रेक लगा है। इस रैक में 2600 मैट्रिक टन यूरिया खाद आया है, जिसे ट्रकाें में लाेड कर देवास की साेसयाटियाें के अलावा सीहाेर और तराना भी भेजा जा रहा है। हालांकि ज्यादा खाद देवास जिले में ही जाएगा सीहाेर और तराना में कम मात्रा में भेजा जा रहा है। कृषि विभाग ने नवंबर में 15 हजार मैट्रिक टन खाद की डीमांड भाेपाल मुख्यालय भेजी है, उसके हिसाब से समय-समय पर रेलवे स्टेशन पर रैक लगेगी। अक्टूबर में देवास काे हरदा में लगी रैक से 450 मैट्रिक टन यूरिया मिल चुका है।
इस बार जिले में औसत से अधिक बारिश हाेने से किसानाें ने चना के मुकाबले गेहूं की ज्यादा रकबे में बाेवनी का मन बना लिया है। बाेवनी का कार्य भी तेजी से चल रहा और किसानाें काे यूरिया की जरूरत भी पड़ने लगी है। किसान साेसायटी और दुकानाें पर यूरिया के लिए चक्कर लगा रहे, उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है। साेमवार काे लगी 2600 मैट्रिक टन की रैक के बाद साेसायटी और दुकानाें पर यूरिया पहुंच जाएगा। खरीदने के लिए बुधवार से फिर किसानाें की भीड़ साेसायटी व दुकानाें पर देखी जा सकेगी।
जिले में किसानाें की सुविधा के लिए 124 साेसायटी, एमपी एग्राे के 2 गाेदाम, डीएमअाे के 5 अाैर 195 प्राइवेट दुकानें हैं, जहां से किसान यूरिया सहित अन्य खाद खरीदते हैं। इन सभी स्थानाें पर खाद ट्रकाें में लाेड कर भेजा जा रहा है। पिछले वर्ष पूरे सीजन में 44532 मैट्रिक टन यूरिया लगा था, इस बार इससे ज्यादा लगने की उम्मीद है। जलाशयाें के अलावा बाेरिंगाें में पर्याप्त पानी है। किसान गेहूं की बाेवनी में जुट गया है।
कृषि विभाग ने पूरे सीजन में समय-समय पर 50 हजार मैट्रिक टन यूरिया पहुंचाने की डीमांड भेजी है। गत वर्ष यूरिया की कालाबाजारी के चलते कुछ दुकान संचालकाें के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंद कर दी है। इन दुकानाें के नहीं खुलने से भी किसानाें काे खाद नहीं मिल पा रहा है। यूरिया एक बाेरी 266.50 रुपए, डीएपी 1350 रु. और एनपीके की प्रति एक बाेरी 1470 रुपए में बिक रही है।
Source link