किसानाें की भविष्य निधि: कार्बन ट्रेडिंग के लिए अभियान शुरू, जिले में अब तक 20 लाख पौधे रोपे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Campaign Started For Carbon Trading, So Far 20 Lakh Saplings Have Been Planted In The District

हरदा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नर्सरी में हाेते है पाैधे तैयार। - Dainik Bhaskar

नर्सरी में हाेते है पाैधे तैयार।

कार्बन ट्रेडिंग के लिए शुरू हुए अभियान में हरदा आसपास के जिलाें में आगामी दाे साल में 4 कराेड़ पाैधे राेपने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें अब तक 20 लाख पाैधे राेपे गए हैं। किसानाें काे पाैधे नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। आगामी 20 साल तक किसानाें काे पाैधाें की देखरेख करना हाेगी। संस्था के सदस्य इसकी माॅनिरटरिंग करेंगे। पर्यावरणविद गाैशीशंकर मुकाती ने बताया सागौन, खमेर, शीशम, जाम, जामुन, कटहल एवं मूंगना सहित अन्य प्रजाति के पौधों राेपे जा रहे हैं। योजना के तहत इस वर्ष 20 लाख 3 हज़ार पौधे राेपे गए हैं।

इमारती लकड़ी के पौधे आगामी 20 वर्षाें में तैयार हाेंगे। यह किसानाें की भविष्य निधि हाेगी। फलदार पौधों से वनवासी एवं भूमिहीन लोगों के पोषण में वृद्धि होगी। साथ ही अतिरिक्त आय का साधन बनेंगे। उन्हाेंने बताया रेवा प्रोजेक्ट परियोजना के इस वर्ष 20 लाख पौधे लगाए गए। अंतिम पाैधा भाेपाल में सीएम शिवराजसिंह चाैहान ने राेपा। शुरुआती चरण में 4 जिलों की 9 तहसीलों पाैधे लगाए गए। अभियान में किसानाें की शिकायत व सुझाव के लिए स्थानीय प्रेरक, विस्तारक और टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button