किराना व्यापारी से 5 लाख की लूट: बाइक पर मुनीम के साथ जा रहा था व्यापारी, पीछे से लाठी मारकर बैग लेकर भागे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- The Businessman Was Going With The Bookkeeper On The Bike, Ran Away With The Bag After Hitting Him With Sticks From Behind.
बालाघाट8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट के थाना खैरलांजी के अंतर्गत वारासिवनी के एक किराना व्यवसायी शुभम चिमनानी अपने मुनीम संतोष पांचे के साथ वसूली कर रविवार शाम वापस वारासिवनी लौट रहे थे। तभी रास्ते में नवेगांव और भानपुर के बीच पीछे से बाइक सवारों ने शुभम पर डंडे से हमला कर दिया। शुभम बाइक से गिर गया। आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। सूत्रों के अनुसार, हमलावर आरोपी के पास से 5 लाख रुपए लूट कर भाग हैं।
मुनीम संतोष ने 108 की मदद से शुभम को अस्पताल पहुंचाया। इसी के साथ संतोष ने साथी दुकानदारों को भी इसकी सूचना दी। एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने नाका बंदी कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल शुभम को गोंदिया रैफर किया है। संतोष को वारासिवनी में भर्ती किया गया है। घटना नवेगांव-3 और भानपुर के बीच हुई है।


खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us