जेल में रची थी डकैती की साजिश: पिकअप में कपास ले जाने वाले 2 आरोपी और खरीदार गिरफ्तार

[ad_1]

खरगोन30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम नंदगांव रोड के खलिहान में बने गोदाम से 15 क्विंटल कपास चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कपास खरीदने वाले व्यापारी को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से घटना के 4 दिन में ही पूरे मामले का खुलासा किया। आरोपी व व्यापारी बड़वानी जिले के निवासी है। आरोपियों से 9 लाख रुपए मूल्य का 13 क्विंटल 65 किलो कपास व पिकअप भी जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

ऊन टीआई गीता सोलंकी ने बताया 10-11 अक्टूबर की रात पिकअप से आए 6 बदमाशों ने नंदगांव रोड के ग्रिड के पास स्थित गोडाउन का ताला तोड़ा। यहां रखवाली के लिए सो रहे रामेश्वर पिता छीतर पाटीदार को बांधा और गोडाउन में रखा करीब 15 क्विंटल कपास चुरा ले गए। 11 अक्टूबर की सुबह किसान रामेश्वर का बेटा गोडाउन पर पहुंचा। पिता को बंधा पाया। सुबह 7.30 बजे डॉयल 100 को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अफसरों को घटना से अवगत करवाया। एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी मनीष खत्री व एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आश्वस्त कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। एसपी ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button