कार लुटेरे CCTV कैमरे में कैद: मंदिर जाने के लिए कार बुक की, ड्राइवर को बंधक बना लूटा, जाते समय 100 रुपए जेब में रख गए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Car Was Robbed By Taking The Driver Hostage On The Highway, The Car Was Hired To Go To The Temple

ग्वालियर21 मिनट पहले

ग्वालियर में गुरुवार को दो बदमाशों ने शीतला माता मंदिर जाने के लिए मोहना से एक टैक्सी कार हायर की थी। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर घाटीगांव पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने कार ड्राइवर पर कट्‌टा अड़ा दिया। हाथ-पैर बांधे और उसे जंगल में छोड़कर कार लूटकर भाग निकले। बदमाश कार के साथ 25 हजार नकद, मोबाइल भी लूट ले गए। किसी तरह वह पुलिस तक पहुंचा, इसके बाद नाकाबंदी की गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। छानबीन के दौरान शुक्रवार को लुटेरे CCTV फुटेज में नजर आए। एक मेडिकल शॉप पर उन्होंने टैक्सी के बारे में पूछताछ की थी। पुलिस फुटेज के आधार पर उन्हें तलाश रही है।

यह है पूरा घटनाक्रम…
मोहना निवासी रामेश्वर खटीक टैक्सी ड्राइवर है। वह मोहना के सरदार ट्रैवल्स की टैक्सी चलाता है। गुरुवार दोपहर दो लड़के आए और शीतला माता मंदिर दर्शन करने जाने का कहकर अर्टिका बुक की। रामेश्वर कार MP07 PL-0112 लेकर मोहना से रवाना हुआ। एक युवक आगे, जबकि एक पीछे बैठा था। कार घाटीगांव स्थित काली माता मंदिर पहुंची, तभी पीछे बैठे बदमाश ने रामेश्वर के गले में रुमाल कस दी। आगे बैठे बदमाश ने कट्‌टा तान दिया। उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधे और जंगल में कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया। उन्होंने जेब में रखे 25 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। जाते समय उन्होंने उसे 100 रुपए दिए, जिससे वह घर तक पहुंच सके। जैसे-तैसे उसने हाथ छुड़ाए और पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में लगातार सर्चिंग की और भंवरपुरा, मोहना के साथ ही घाटीगांव पुलिस ने सभी नाको को सील कर तलाशा, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं मिला है।

दुकान पर मिले CCTV फुटेज
पुलिस ने जब मोहना में छानबीन की तो जहां से कार हायर की थी। वहां से पास में ही एक मेडिकल स्टोर पर दोनों लुटेरों ने ट्रैवल्स एजेंसी के बारे में पूछताछ की थी। वहां लगे CCTV कैमरे में बदमाशों के चेहरे रिकॉर्ड हो गए। बदमाशों को पता था कि सरदार ने हाल ही में नई कार खरीदी है। पुलिस को शक है कि बदमाश मुरैना की तरफ कार को जंगल व गांवों के रास्ते ले गए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button