Chhattisgarh

कार ने मारी बाइक को टक्कर 1 की मौत, 2 घायल

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है। वो अपने साथियों के साथ कहीं काम से गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे 2 और लड़के भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मुरलीडीह निवासी 8वीं में पढ़ने वाला राजवीर नोरगे(12) अपने दो साथी कृष जोगी(15) और सौतम सोनवानी एक साथी के साथ अकलतरा गया था। वहां से काम निपटाकर तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। तीनों अभी रायपुर-रायगढ़ मार्ग NH-49 में ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे। उसी दौरान सामने से आ रही कार ने इन्हें टक्कर मार दी।बताया गया कि हादसा इतनी भीषण था कि कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल ले जाया गया था। जहां राजवीर की मौत हो गई है। इसके अलावा उसके 2 साथियों की हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया था। वहां उनका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button