Chhattisgarh

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, तीनों विधानसभा क्षेत्र में 3839 मतदाता बढ़े

बेमेतरा । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली आज 8 फरवरी 2024 को अंतिम का अंतिम प्रकाशन किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2024 अन्तर्गत निर्वाचक नामावली का जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आज (गुरुवार को) मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन रणबीर शर्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में बैठक के माध्यम से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत विधानसभा क्षेत्र 68 साजा में 126617 पुरूष, 125435 महिला मतदाता तथा 03 थर्ड जेण्डर मतदाता सहित कुल 252055 मतदाता हो गये है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा में 124155 पुरुष, 124259 महिला मतदाता सहित कुल 248414 मतदाता हो गये है। वही विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ में 136457 पुरूष, 132595 महिला मतदाता तथा 01 थर्ड जेण्डर मतदाता सहित कुल 269053 मतदाता हो गये है। इस प्रकार 03 विधानसभा क्षेत्र में कुल 387229 पुरुष, 382289 महिला मतदाता एवं 04 थर्ड जेण्डर सहित कुल 769522 मतदाता हो गये है।

इस अवसर पर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही अपर कलेक्टर द्व्य डॉ.अनिल बाजपेयी,सी.एल मार्कण्डेय,संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे और विभिन्न राष्ट्रीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधि इंडियन नेशनल कांग्रेस से वंशी पटेल, और नवीन ताम्रकार, भारतीय जनता पार्टी से ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा, योगेश नरेंद्र वर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी से हरि प्रसाद साहू उपस्थित थे। कलेक्टर शर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को मतदाता सूची सॉफ्ट और हार्ड कॉपी सौपी।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 01 जनवरी 2024 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया, जिसके अंतर्गत दिनांक 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाकर दावा आपत्ति प्राप्त की गई। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 30 जनवरी 2024 तक किया गया। पुनरीक्षण अवधि में विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ में नाम जोड़ने के कुल 14596 फॉर्म 6 प्राप्त हुए, जिसमें 13351 फार्म स्वीकृत किये गये, नाम विलोपन हेतु कुल 11091 फार्म 7 जमा हुए, जिसमें 9646 फार्म स्वीकृत हुए। इसी प्रकार डुप्लीकेट ईपिक, त्रुटि सुधार व स्थानांतरण हेतु कुल 4238 फार्म 8 भरे गये, जिसमें 3509 फार्म स्वीकृत किये गये। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान भरे गये कुल 29924 फार्म में 27794 फार्म वोटर हेल्पलाई एप एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से आनलाईन प्राप्त हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने जानकारी में बताया कि मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग के कुल 24069 युवा मतदाता है, जिसमें 13276 पुरूष एवं 10793 महिला है। 80 से अधिक आयु वर्ग के कुल 5354 मतदाताओं में 2033 पुरूष एवं 3321 महिला शामिल है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5116 है, जिसमें 2928 पुरुष एवं 2188 महिला मतदाता है। मतदाता सूची में मतदाता निर्वाचक अनुपात 65ः93 तथा जेण्डर रेशियो 988 है। सेवा निर्वाचकों की निर्वाचक नामावलियों का 08 फरवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसमें विधानसभा 68 साजा में 49, विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा में 72 एवं विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ में 45 मतदाता सहित कुल 166 सेवा निर्वाचक मतदाता है। नये मतदाता अपने नाम का अवलोकन बीएलओ के पास उपलब्ध नयी मतदाता सूची में या ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।

नये मतदाताओं को फोटो परिचय पत्र (ईपिक कार्ड) डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट से उनके घरों में प्राप्त होगा, मतदाता चाहे तो वोटर हेल्पलाइन एप से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते है। मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कॉल सेंटर के टोल फ्री नं. 1950 में संपर्क किया जा सकता है। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से छूटे हुए अथवा किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए मतदाता सतत पुनरीक्षण के अंतर्गत वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से निर्धारित फार्म ऑनलाइन भर सकते।

Related Articles

Back to top button