कार और एंबुलेंस में जोरदार टक्कर: पांच लोग हुए घायल, एंबुलेंस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

[ad_1]

अनूपपुर13 मिनट पहले

कोतवाली थाना क्षेत्र ओमनी एंबुलेंस और तूफान वाहन की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं तूफान गाड़ी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। जानकारी के मुताबिक, ओमनी एंबुलेंस बैकुंठपुर से शहडोल जा रही थी।

वहीं अनूपपुर से तूफान गाड़ी कोतमा की तरफ जा रही थी। तभी सांधा तिराहा के पास दोनों की भीषण टक्कर हुई। जिसमें 25 साल के सोनू खान और सोनू केवट, 28 साल के सत्येंद्र और प्रखर के साथ 26 साल के बेटू कुशवाह घायल हो गए। ये सभी शहडोल के रहने वाले थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तूफान गाड़ी की कोई सूचना नहीं

जहां प्राइमरी इलाज के बाद सभी को शहडोल रेफर कर दिया है। वहीं बताया जा रहा हैं कि एंबुलेंस के ड्राइवर को ज्यादा चोट आई हैं। बता दें कि एंबुलेंस में नए उपकरण लगवाने के लिए बैकुंठपुर गए थे तभी वहां से वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई। फिलहाल किसी की भी मौत की सूचना नहीं है। तूफान गाड़ी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद तूफान गाड़ी में कोई नहीं मिला।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button