कार्रवाई: एक और अवैध कॉलोनी पर दौड़ी नगर निगम की जेसीबी,बदखर में ढहाए गए निर्माण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Municipal Corporation’s JCB Ran On Another Illegal Colony, Demolished Constructions In Badkhar

सतना31 मिनट पहले

सतना शहर में एक और अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने एक्शन लिया है। नगर पालिक निगम सतना की जेसीबी ने शहर के बाहरी हिस्से में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को तहस नहस कर दिया।

सतना शहर के वार्ड क्रमांक 12 बदखर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर सोमवार को नगर पालिक निगम सतना की जेसीबी दौड़ी। यहां मशीनों की मदद से नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से प्लाटिंग के लिए बनाई गई सड़कें और मार्किंग के पॉइंट उखाड़ कर फेंक दिए।

इस कार्रवाई को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते, कॉलोनी सेल तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। इस दौरान अधीक्षण यंत्री एसके सिंह,कार्यपालन यंत्री अरुण तिवारी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला तथा फोर्स के साथ टीआई कोलगवां डीपी सिंह मौजूद रहे।

अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि बदखर वार्ड नंबर 12 में लगभग ढाई एकड़ आराजी में अजय मोंगिया पिता मालाराम मोंगिया ने अवैध प्लाटिंग की थी। प्लाटिंग के लिए न तो नगर निगम से अनुमति ली गई थी और न ही अन्य संबंधित विभागों में पंजीयन करा कर अनुज्ञा प्राप्त की गई थी। नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 ग के तहत भूमि स्वामी को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन उसने सरकारी नोटिस को भी तवज्जो नही दी लिहाजा जेसीबी से अवैध कॉलोनी में किये गए बेजा निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button