टाइगर ने किया बुजुर्ग पर हमला: इलाज के लिए रेहटी अस्पताल में भर्ती, शरीर पर कई जगह चोट के निशान

[ad_1]

सीहोर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर जिले की रेहटी तहसील के झोलियापुर के पास सात पुलिया से लगे जंगल में एक बुजुर्ग पर टाइगर ने हमला किया। टाइगर के हमले से घायल बुजुर्ग को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के हाथ-पैर सहित कई अन्य जगह हमले के निशान भी हैं।

जानकारी के अनुसार, रेहटी तहसील के झोलियापुर के पास सात पुलिया से लगे जंगल में बुजुर्ग विश्राम यादव अपने मवेशियों को चराने के लिए जाते हैं। गुरुवार को भी वे जंगल में मवेशी लेकर गए थे, लेकिन दोपहर के बाद टाइगर ने उन पर हमला कर दिया। कई जगह हमले के निशान भी हैं। टाइगर के हमने की सूचना उनके परिजनों तक पहुंची, तो उनके परिजन गाड़ी लेकर जंगल में पहुंचे।

अन्य जानवर ने किया हमला

हमले में घायल हुए बुजुर्ग विश्राम यादव को लेकर उनके गांव खैरी पहुंचे। यहां से उन्हें रेहटी अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग विश्राम यादव का इलाज किया। हालांकि विश्राम यादव खतरे से बाहर हैं। हमले में घायल विश्राम यादव ने बताया है कि उन पर टाइगर ने हमला किया। हालांकि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानवर का हमला तो मान रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हमला हुआ है। वह टाइगर का हमला नहीं मान रहे हैं। कोई अन्य जंगली जानवर का हमला बताया जा रहा है।

पहले भी दिख चुका है टाइगर

कोलार रोड पर पहले भी टाइगर का मूवमेंट कई बार देखा गया है। कई बार राहगीरों को रात के समय सड़क पर भी टहलते हुए टाइगर दिखाई दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button