कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा की महाआरती VIDEO: महाआरती में उमड़े श्रद्धालु, ग्रहण खत्म होते ही किया स्नान

[ad_1]
नर्मदापुरमएक घंटा पहले
देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश की पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। चंद्रग्रहण होने से दिन के बजाय शाम को श्रद्धालुओं की अधिक संख्या देखी गई। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती हुई। महाआरती देखने के लिए 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे।
वाराणसी में गंगा नदी की तर्ज में होने वाली महाआरती जैसी मां नर्मदा की हर पूर्णिमा पर महाआरती होती है। रात 8:15 बजे नर्मदाष्टक के साथ मां नर्मदा की आरती शुरू हुई। 251 दीपों से विधि-विधान से विद्वानों द्वारा महाआरती कराई गई।




खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us