कार्तिक पूर्णिमा के 1 दिन पहले महिलाओं ने किया दीपदान: रायसेन में मिश्र तालाब हुआ जगमग, श्रद्धालु सूतक लगने से पहले करेंगे स्नान

[ad_1]
रायसेन9 मिनट पहले
कार्तिक पूर्णिमा पर पढ़ रहे चंद्र ग्रहण कि सूतक कल सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके कारण कोई भी शुभ कार्य या पूजा अर्चना नहीं की जा सकती ऐसे में पूर्णिमा के 1 दिन पहले ही आज शाम को रायसेन शहर के वार्ड क्रमांक 9 मिश्र तालाब पहुंचकर महिलाओं द्वारा दीपदान किया। जिससे पूरा तालाब दीपों की रोशनी से झिलमिला उठा।

कार्तिक माह के चलते महिलाएं रोज सुबह 4 बजे से उठकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर माता तुलसी की पूजा अर्चना करती थी वही कार्तिक मास के चलते शहर में अनेकों धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे थे। कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार चंद्र ग्रहण पढ़ने से सभी धार्मिक आयोजनों का समापन आज ही हो गया है। वही कल सुबह से भी रायसेन जिले के नर्मदा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर सूतक लगने से पहले स्नान करेंगे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us