कार्तिक पूर्णिमा के लिए कराई सफाई: शाजापुर में मंदिरों और घाटों की नगर पालिका ने करवाई साफ-सफाई, यहां होंगे धार्मिक आयोजन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • In Shajapur, The Municipality Of Temples And Ghats Got The Cleanliness Done, Religious Events Will Be Held Here

शाजापुर (उज्जैन)27 मिनट पहले

कार्तिक पूर्णिमा का बड़ा महत्व होने से नगर पालिका द्वारा चीलर नदी, उसके घाटों और चार प्रमुख मंदिर जहां दीपदान किया जाता है। वहां की साफ सफाई कराई गई। नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति अमले के साथ पहुंचे और सफाई अभियान चलाया।

घाटों और मंदिरों पर होगा दीपदान

कार्तिक पूर्णिमा को सुबह से रात तक काफी संख्या में श्रद्घालु महिलाएं मंदिरों और चीलर नदी के घाटों पर पहुंचेंगी। यहां आस्था की टाटी पर आटे के बने दीपक रखकर नदी में प्रवाहित करेंगी। इसके साथ ही महिलाओं के चातुर्मास व कार्तिक मास के व्रत का भी समापन होगा। चीलर नदी में हो रही जलकुंभी और कचरे को हटाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सभापति दुष्यंत सोनी, पार्षद प्रतिनिधि अजय चंदेल सहित नगरपालिका का अमला सफाई अभियान में जुटा रहा। कार्तिक माह व चातुर्मास में व्रत करने वाली युवतियां और महिलाएं चीलर नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर लकड़ी की टाटी में दीप रखकर नदी में प्रवाहित कर सुख-समृद्घि की कामना करेंगी। शहर के राजराजेश्वरी माता मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, मुरादपुरा हनुमान मंदिर एवं फुलखेड़ी हनुमान मंदिर पर भी साफ सफाई करवाई गई।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर चीलर नदी में होने वाले दीपदान और टाटियां प्रवाहित करने आने वाले श्रद्घालुओं के लिए घाट पर सफाई की गई है। महुपूरा घाट और मंदिरों की नगर पालिका के अमले द्वारा साफ सफाई की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button