कारोबारी से 1.62 करोड़ के सोने की ठगी, FIR: दोस्त के बेटी-दामाद 1% ब्याज का लालच देकर सवा 5KG सोना ले गए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Friend’s Daughter son in law Swindled Three And A Half Kilos Of Gold With The Lure Of One Percent Interest

ग्वालियर11 मिनट पहले

दोस्त की बेटी-दामाद ने ही एक कारोबारी के साथ 1.62 करोड़ के सोने की ठगी कर ली। मणप्पुरम गोल्ड लोन के मैनेजर की मदद से इन्होंने पुश्तैनी सोने पर 1% के ब्याज का लालच देकर उससे सवा तीन किलो सोने के गहने ले लिए। दोस्त की बेटी-दामाद ने यह पुश्तैनी सोना मणप्पुरम गोल्ड बैंक जयेन्द्रगंज में एक हजार रुपए पर गिरवी रखवाकर एजेंट के कमीशन का लालच देकर कारोबारी को जाल में फंसाया। कुछ महीने ब्याज दिया भी। दोस्त की बेटी ने इसी गोल्ड पर अपने नाम से 80 लाख रुपए लोन निकाल लिया।

घटना सितंबर 2018 से अभी तक के बीच इंदरगंज जयेन्द्रगंज मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की है। इस दौरान करोबारी को आरोपियों ने चार चेक भी दिए, जिन्हें बैंक में जमा करने पर पता लगा कि यह डमी चेक हैं। हाल ही में मामले की शिकायत इंदरगंज थाना में की गई थी। जिस पर मंगलवार काे पुलिस ने आरोपी दंपति और मणप्पुरम गोल्ड बैंक का मैनेजर पवन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के हरिशंकरपुरम निवासी महेश पुत्र हरीश चंद्र जैन कारोबारी है। बीते 20 साल से शिन्दे की छावनी निवासी चन्द्रमोहन शर्मा से उनकी दोस्ती है। चन्द्रमोहन की बेटी रश्मि शर्मा और दामाद विक्रम चौधरी का भी कारोबारी के घर आना जाना रहता था। कई बार उन्होंने कैश लिया और वापस कर गए। बीस साल की दोस्ती में एक विश्वास पनप गया था। दोनाें के बीच परिवारिक संबंध हो गए थे। सितंबर 2018 में रश्मि शर्मा और विक्रम उनके घर आए और बताया कि मणप्पुरम गोल्ड बैंक में वह एजेंट वहां एक नई स्कीम लॉन्च हुई है, जिसमें अगर बैंक से जुड़े कर्मचारी या उनके परिचित अपना सोना बैंक में रखते हंै तो इसके बदले में डेढ़ प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस पर रश्मि ने कारोबारी महेश जैन को बताया कि यदि रश्मि के नाम से वह अपना कुछ सोना गोल्ड बैंक में रखते है तो इसके बदले में वह एक प्रतिशत उनकों तथा आधा प्रतिशत खुद रख लेगी। वैसे भी घर पर तिजोर में रखे सोना का क्या होगा।
सुरक्षा का दिया हवाला तो रख दिया सोना
कारोबारी महेश जैन ने बताया कि उसे एक प्रतिशत में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं था तो विक्रम व रश्मि ने बताया कि इसमें उसका कोई नुकसान नहीं है, बल्कि उनकी सुरक्षा और फायदा है, क्योंकि बैंक में रखा उनका सोना सुरक्षित रहेगा और जब भी उन्हें जरूरत होगी रसीद लेकर जाने पर उनका सोना उन्हें वापस मिल जाएगा। इसके बाद रश्मि व विक्रम ने उन्हें मणप्पुरम गोल्ड लोन के जयेन्द्रगंज ब्रांच मैनेजर पवन परिहार से मिलवाा। ब्रांच मैनेजर ने भी इस स्कीम की पुष्टि की तो सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने अपना सवा तीन किलो सोना बैंक में रख दिया। यह सोना 14 सितंबर 2018 से 10 अक्टूबर 2019 के बीच हर महीने का ब्याज देकर धीरे-धीरे ले जाते रहे। कुल मिलाकर 3 किलो 246 ग्राम सोना रश्मि ले जाती रही। यह रश्मि के नाम से गोल्ड लोन बैंक में जमा था तो उसके नाम की रसीद कारोबारी को देती रही।
जरुरत पड़ने पर गोल्ड उठाने गए तो हुआ ठगी का खुलासा
जब कारोबारी को सोने की जरूरत पड़ी तो करोबारी ने दोस्ती की बेटी-दामाद से गोल्ड वापस उठाने के लिए कहा। इस पर वह आजकल कहकर टालने लगे। जब उन्हें संदेह हुआ तो वह 20 अक्टूबर 2020 को मणप्पुरम गोल्ड बैंक पहुंच गए। यहां उनको पता चला कि रश्मि के नाम से जमा किए गए उनके सोना को रिश्म-विक्रम निकाल लेगए हैं। कुछ सोना छोड़ा है उस पर उन्होंने 80 लाख रुपए का लोन निकाल लिया है। जब उन्होंने पूछा कि गोल्ड जमा की रसीद तो उनके पास है तो बताया गया कि रश्मि हमेशा दो रसीद निकलवाती थी। एक कारोबारी देकर दूसरी अपने पास रखती थी। घटना का पता चलते ही कारोबारी विक्रम और रश्मि के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उन्हें जरूरत थी, इसलिए उनके सोने पर उन्होंने लोन लिया था, जल्द ही वह रुपए उन्हें लौटा देंगे।
चेक के बदले थमाए डीम बाउचर
जब कारोबारी ने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें 80 लाख रुपए के चार चेक थमाते हुए कहा कि अगर विश्वास नहीं है तो वह यह चेक रख लें और अगर वह रुपया नहीं लौटाए तो 12 दिन बाद चेक लगाकर बैंक से अपने जेवर उठा ले। नियत समय पूरा होने के बाद वह बैंक पहुंचे तो पता चला कि यह चेक नहीं बल्कि डमी वाउचर हैं। कुछ समय तक दोनों परिवार के लोग आपस में बातचीत कर कैश लौटाने की बात करते रहे, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो इसका पता चलते ही वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि कारोबारी की शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button