परीक्षा पूर्व तैयारी व शिक्षासभा का हुआ आयोजन

जांजगीर, 29 जनवरी । शिक्षादान महादान फाउंडेशन के द्वारा ग्राम कुटरा में 27 जनवरी 2024 को परीक्षा पूर्व तैयारी व शिक्षा सभा का आयोजन किया गया ।शिक्षादान फाउंडेशन द्वारा निरंतर गाव- गाँव जाकर शिक्षा सभा, सम्मान समारोह ,करियर मार्गदर्शन, नशा मुक्ति आंदोलन, बच्चों को परीक्षा पूर्व तैयारी,
टाइम मैनेजमेंट ,प्रतियोगी* परीक्षाओ हेतु निरंतर निःशुल्क ट्यूशन क्लासेस ,कोचिंग क्लासेस एवं व्यक्तिगत मार्गदर्शन जैसे* अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसके परिणामस्वरूप आज अनेक गावो में सकारात्मक सुधार स्प्ष्ट परिलक्षित होता है।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों व प्राध्यापकों के द्वारा परीक्षा संबंधित ट्रिक व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। शिक्षा दान महादान फाउंडेशन विगत कई वर्षों से परीक्षा पूर्व तैयारी प्रश्नों का संकलन जो विगत वर्षों में पूछे गए का संकलन कर छात्र-छात्राओं के बीच में उनका विश्लेषण कर ऑन द स्पॉट समझाया जाता है ताकि बच्चों के मन में कोई भी अवधारणा जो स्पष्ट ना हो विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा अवधारणा स्पष्ट कराया जाता है। साथ ही उन छोटी-छोटी प्रश्नों व प्रत्येक प्रकार के प्रश्नों पर विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए परीक्षा में लेखन शैली शब्दों का दोहराव करना चित्र टिप्पणी अधिक छोटी-छोटी बिंदुओं पर चर्चा कर ताकि बच्चे 3 घंटे में पूरे प्रश्न पत्र को हल कर सके और अधिक से अधिक अंक अर्जित कर सके ।कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा दान महादान फाउंडेशन के सम्माननीय सदस्यों के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम डीपी प्रधान जी ने कैरियर मार्गदर्शन से संबंधित विषय को जोड़ते हुए हम अपना लक्ष्य कैसे निर्धारित कर सकें इस पर गंभीरता पूर्वक चर्चा किया । श्री दौलतराम थावाईत के द्वारा जीव विज्ञान विषय को बहुत ही बढ़िया ढंग से समझाया गया।श्री सनत कुमार करियारे जी ने जीव विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चित्रों पर और छोटी-छोटी उन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को लेखन शैली पर कैसे ध्यान दें इस संबंध में बताएं ।साथ ही प्रदीप चौरसिया ने जीव विज्ञान के डीएनए आरएनए आदि महत्वपूर्ण प्रश्नों को बच्चों को बीच में बहुत ही सरल और सरल ढंग से समझाने का प्रयास किया, श्री मकरम कुमार कमलाकर जी के द्वारा रसायन के उन छोटी-छोटी बिंदुओं पर जिस बच्चे परीक्षा में सही ढंग से नहीं ले पाए उन सभी छोटी-छोटी ट्रिक को बताया और समझाया प्रोफेसर कमल दिग्रसकर के द्वारा रसायन विषय को कैसे पढ़ें क्यों पढ़े के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। अंग्रेजी व्याकरण और अंग्रेजी से संबंधित बच्चों के मन में जो संशय है व भ्रम था उन सबको मिटाने का प्रयास उत्तम कुमार गढ़वाल जी के द्वारा किया गया उनको बच्चों के द्वारा काफी सराहा गया प्रवीण तरुण सर के द्वारा गणित विषय पर चर्चा किया गया ,अंत में महावीर विजर्सन जी के द्वारा 3 घंटे में पूरे प्रश्नों को कैसे हल करें समय प्रबंधन और भौतिकी विषय की उन छोटी-छोटी बारिकिया को समझने का प्रयास किया जिससे बड़े से बड़े व्यंजक को आसानी से कैसे समझा जा सके इस संबंध में विजर्सन जी के द्वारा बताया गया इस कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक विक्रम डीग्रसकर धनपत खरे जनपद प्रतिनिधि व राजेश खरे रामेश्वर कश्यप , आसपास के गांव कूटरा कुठूर सेंदरी मेहंदा सेवई के 150 बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल थे। इस कार्यक्रम का संचालन विमल डीगस्कर के द्वारा उनके कोचिंग संस्थान में किया गया ,कार्यक्रम की सराहना की गई ,व कहा गया कि ये कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होना चाहिए।