काम मिलना बंद हुआ इसलिए मेरे पास आई थी वैशाली!: टीवी एक्ट्रेस सुसाइड केस के आरोपी राहुल का दावा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Accused Said, I Helped Him Financially But The Police Do Not Trust His Theory, Preparing For Narco Test
इंदौरएक घंटा पहलेलेखक: कपिल राठौर
इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत की कहानी में नया खुलासा और दावा सामने आया है। पुलिस कस्टडी में आरोपी राहुल नवलानी की बातें पुलिस को उलझा रही है। उसका कहना है कि वैशाली इसलिए उससे संपर्क में थी क्योंकि उसे टीवी, एक्टिंग में काम नहीं मिल रहा था। वह तो वैशाली की आर्थिक रूप से मदद करता था क्योंकि वह फायनेंशियल रूप से कमजोर हो गई थी। वह अपने पापा की मदद नहीं लेना चाहती थी इसलिए मैंने कई बार उसकी पैसों से मदद की थी। हालांकि, दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए वैशाली के भाई नीरज ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
हालांकि पुलिस को राहुल की इस थ्योरी पर भरोसा नहीं है, फिर भी उसके बयानों को जांचने के लिए पुलिस वैशाली और राहुल के बैंक अकाउंट्स की जांच करेगी। हालांकि उसने वैशाली और उसके बीच अच्छी दोस्ती की बात स्वीकार की है। अधिकारियों के मुताबिक राहुल किसी तरह की जांच में कोई मदद नहीं कर रहा। जरूरत पड़ने पर उसका नार्को टेस्ट को लेकर भी कोर्ट से अनुमति ली जा सकती है।
पुलिस अब तक राहुल के तीन मोबाइल जब्त कर चुकी है। पुलिस के जब्त करने से पहले ही राहुल ने अपने मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया था। पुलिस ने दो मोबाइल का डाटा रिकवर कर लिया है।
पुलिस को राहुल ने बताया कि उनके बीच सामान्य बातचीत थी। दोस्तों के बीच जैसी बातें होती हैं वही सब उसके मोबाइल में था। मोबाइल हैंग हो रहा था। इसलिए उसे फॉर्मेट किया था जिससे उसका डाटा डिलीट हो गया। लेकिन पुलिस को पता है कि राहुल पूरे मामले में झूठ कह रहा है। वह टेक्निकल सबूत जल्द ही कोर्ट में देने की बात कह रहे हैं।

बात नहीं सुनती थी तो हाथ उठाया
पुलिस को परिवार के बयान से पता चला कि राहुल ने एक बार अपने घर बुलाकर वैशाली के साथ मारपीट की थी। परिवार के इस सवाल पर पुलिस ने राहुल से भी पूछताछ की। राहुल ने बताया कि वह गलत लड़कों से बात करती थी और मेरा कहना नहीं मानती थी। इसलिये उस पर हाथ उठाया था। पुलिस ने राहुल की पत्नी से वैशाली के विवाद को लेकर भी सवाल-जवाब किए। राहुल ने कहा कि दोनों के बीच ऐसा कोई विवाद नहीं था। यदि ऐसा कुछ होता तो मेरी पत्नी मुझे जरूर बताती।
तेजाजी नगर पुलिस ने दूसरी बार राहुल नवलानी का रिमांड लिया। वह टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोपी है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ से बचने के लिये राहुल मनगढ़ंत कहानियां बना रहा है। उसकी थ्योरी को साबित करने के लिए पुलिस ने उसके तीन मोबाइल जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि फरारी के दौरान वह कंपनी के दो मोबाइल भी साथ ले गया था।

कॅरियर के लिये फायनेंशिल मदद की
राहुल नवलानी ने पुलिस पूछताछ में यह भी कहा कि उसने वैशाली के कॅरियर के लिये उसकी आर्थिक मदद की थी। वैशाली और उसके बीच रुपए का लेनदेन भी हुआ था। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि उसके खातों की जांच की जाएगी।
इधर, वैशाली के भाई नीरज से आर्थिक मदद को लेकर दैनिक भास्कर ने पूछा तो नीरज ने बताया कि राहुल झूठ बोल रहा है। हमारा परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है। बहन वैशाली के पास भी काफी पैसा था। उसे किसी से रुपए लेने की कभी जरूरत नहीं पड़ी। तो वह राहुल से क्यों मदद लेगी।

वैशाली ठक्कर सुसाइड केस की पूरी कहानी सिलसिलेवार यहां पढ़ें
एक्ट्रेस वैशाली का ‘कसूरवार’ राहुल भूला लग्जरी लाइफ:मंगेतर को इंटीमेट फोटो भेजने की देता था धमकी

इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस के आरोपी राहुल नवलानी की रिमांड चार दिन और बढ़ गई है। पुलिस ने पूछताछ में सहयोग नहीं करने और उसकी पत्नी दिशा की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते कोर्ट से उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। पूछताछ में राहुल ने वैशाली से जुड़ी कई बातों का जिक्र पुलिस से किया है। लेकिन पुलिस अफसरों का मानना है कि वह गुमराह कर रहा है।
इधर, वैशाली के दोस्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक साल से काफी डरी हुई थी। राहुल से दोस्ती और रिलेशनशिप के बाद शादी की बात बिगड़ी तो राहुल उसे मेंटली और फिजिकली प्रताड़ित करने लगा था। इसके चलते वह सबसे दूर हो गई थी और अकेले ही रहना पंसद करती थी। उसने बताया था कि या तो वह जल्द मुंबई लौट जाएगी या फिर इंदौर से कहीं बाहर चली जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
फंदे पर लटका मिला एक्ट्रेस वैशाली का शव

टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 17 अक्टूबर को खुदकुशी कर ली थी। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। लेकिन परिवार ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ससुराल सिमर का फेम वैशाली का सुसाइड नोट

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुईं…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थीं। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों थीं? इनमें से कुछ सवालों के जवाब एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

टीवी एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड केस में आरोपी राहुल गिरफ्तार:इंदौर में ही पकड़ाया; मॉडलिंग के बहाने वैशाली के करीब आया था

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। राहुल पर वैशाली को प्रताड़ित करने का आरोप है। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा का जिक्र कर उन्हें सजा दिलाने की बात लिखी थी। पुलिस ने राहुल को इंदौर से ही गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें…
एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड केस का आरोपी बोला-सब आरोप गलत:पुलिस ने कहा-जांच में नहीं कर रहा सहयोग; कोर्ट में किया पेश

एक्ट्रेस वैशाली के मंगेतर अमेरिका से भेजेंगे राहुल के मैसेज:वो सुसाइड करने वाली थी… आरोपी को पहले से पता था

वो रात में ही भाग निकला। फरारी के दौरान उसने क्या-क्या डिलीट किया, उसे कैसे रिकवर किया जाएगा। उसके पास ऐसा क्या था, जिससे वह वैशाली को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ऐसे ही कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है। पूरी खबर पढ़ें…
सो नहीं पा रहे TV एक्ट्रेस के मंगेतर:कहा- सदमे में हूं, दिवाली बाद इंदौर आऊंगा

TV एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से उनके मंगेतर मितेश सदमे मे हैं। मितेश अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं। पिछले शनिवार जब वैशाली ने ‘दूर जाने’ के मैसेज किए तो मितेश को समझ नहीं आया। मितेश को यकीन नहीं हुआ कि वह सच में वह इतनी दूर चली जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
Source link