बेबश बुजुर्ग, बेअसर प्रशासन: 33 सालों से सरकारी विभागों के चक्कर लगा रहा 73 साल का बुजर्ग, दबंग से जमीन छुड़ाने में प्रशासन को आया पसीना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • For 33 Years, The 73 year old Man Was Roaming Around The Government Departments, The Administration Had To Sweat To Get Rid Of The Land From Dabang.

सीहोरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आष्टा के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग किशोर वर्मा पिछले 33 साल से न्याय की उम्मीद में जिले के अधिकारियों सहित भोपाल स्थित कमिश्नर कार्यलय के चक्कर काट रहा है।

33 साल से काट रहे कार्यालयों के चक्कर

किशोर वर्मा को जब 33 साल शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला तो थक हार कर गांधीवादी तरीके से जिला कलेक्टर ऑफ़िस के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए है। किशोर वर्मा जब 35 साल के थे तब किशोर वर्मा और उनके भाई का मकान प्रशासन के अधिकारियों ने अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया था, तब से किशोर वर्मा न्याय के लिए दर-दर भटक रहे है।

दंबग ने किया कब्जा, प्रशासन बेअसर

हर उस जगह जिसे न्याय का मंदिर कहा जाता है, हर उस चौखट पर जहां शासन के बड़े अधिकारी बैठते है। वहां अपनी दरखास्त लेकर पहुंचे। तब तत्कालीन कलेक्टर के डी पी राव ने आदेश देते हुए कहा कि आपकी जमीन आपको वापस कर दी जाएगी, एसडीएम के पास से आप कागज ले लेना लेकिन अब उस जमीन पर आष्टा के एक दबंग, रसूखदार नेता ने कब्जा कर लिया है। उससे कब्जा हटाने में शासन को पसीना आ रहा है। इसके चलते किशोर वर्मा को न्याय नहीं मिल पा रहा है। थक-हारकर किशोर वर्मा ने कलेक्टर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button