काउंसिलिंग: स्टेट कोटे की काउंसिलिंग एक दिन और बढ़ी, 153 सीटें भरी, दूसरा राउंड जल्द शुरू होगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- State Quota Counseling Increased By One More Day, 153 Seats Filled, Second Round Will Start Soon
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- ऑल इंडिया कोटे की 30 सीट में से अभी तक सिर्फ 10 में ही छात्रों ने प्रवेश लिया
गजराराजा मेडिकल कॉलेज में इन दिनों एमबीबीएस के प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है। स्टेट कोटे की पहले राउंड की काउंसिलिंग सोमवार को खत्म होनी थी लेकिन संचालक चिकित्सा शिक्षा के आदेश पर स्टेट कोटे की काउंसिलिंग एक दिन और बढ़ा दी गई है। स्टेट कोटे का पहला राउंउ अब मंगलवार को खत्म होगा। अभी तक 153 छात्रों ने स्टेट कोटे से प्रवेश लिया है। ऑल इंडिया कोटे का पहला राउंड खत्म हो चुका है लेकिन ऑल इंडिया कोटे के तहत छात्रों का जीआरएमसी में प्रवेश लेने की रुचि कम दिखाई दे रही है।
ऑल इंडिया कोटे की 30 सीट में से अभी तक सिर्फ 10 में ही छात्रों ने प्रवेश लिया है। दूसरा राउंड जल्द शुरू होगा। जीआरएमसी में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं। इनमें से 170 सीट स्टेट कोटे की हैं और ऑल इंडिया कोटे की 30 सीटें हैं। स्टेट कोटे के तहत चल रही काउंसिलिंग में अभी तक 170 में से 153 सीटें भर चुकी हैं। अभी भी 17 सीटें खाली हैं जिन्हें भरना है। पहले राउंड की काउंसिलिंग का मंगलवार को आखिरी दिन है, जिसमें अगर सीटें नहीं भर पाई तो दूसरे राउंड में भरने की संभावना है। ऑल इंडिया कोटे की अभी भी 20 सीटें खाली पड़ी हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सभी सीटें भर जाएंगी। ज्ञात रहे कि इस बार काउंसिलिंग लेट शुरू हुई है।
Source link