Chhattisgarh

कांबिंग गस्त के दौरान, स्कूल से पम्प चोरी कर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता


मुंगेली, 2 अक्टूबर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पथरिया निवासी प्रार्थी लोमेश साहू द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भूलनकापा स्कूल परिसर में लगे 1hp सबमर्सिबल पंप व केबल तार को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी की रिपोर्ट की गई। इसी प्रकार जिला बेमेतरा निवासी प्रार्थी राजकुमार राजपूत द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सकेरी स्कूल परिसर में लगे मोटर पंप व केबल तार को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 253/ 22 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया ।


प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों मिली कि कुछ व्यक्ति समर्सिबल मोटर पंप एवं केबल केबल तार बेचने की फिराक में ग्राम सकेरी तथा भूलनकापा में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ए जेड 3184 सीडी डीलक्स एवं सीजी 28 एन 2982 में घूम रहे हैं, की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी राहुल वर्मा, आनंद वर्मा, किशन राजपूत एवं तीन विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 2 नग समर्सिबल मोटर पंप एवं केबल तार, चोरी में प्रयुक्त पाना, पेंचिस ब्लेड, आरी, जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त सामग्री ग्राम भूलनकापा एवं ग्राम सकेरी के प्राथमिक शाला से चोरी करना स्वीकार किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार कौशिक सउनि राजाराम साहू, केपी जायसवाल, प्रधान आरक्षक 335, लोकेश्वर कौशिक, 279 दुर्गेश ‌‌ ध्रुव, 25 ज्वाला प्रसाद, आरक्षक 192 रवि डाहिरे, भेलेश्वर जायसवाल, 416 अभिजीत ठाकुर, 112 राजतिलक बंजारे, 285 कवि टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

Back to top button