Chhattisgarh

कांग्रेस सरकार बनाने युवाओं की होगी निर्णायक भूमिका : पुनीत सिंह पारिया


युवा कांग्रेस की लोक सभा स्तरीय बैठक संपन्न

जांजगीर-चाम्पा, 23 जून । आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं को दायित्व सौंपने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये लोकसभा प्रभारियों के तहत प्रदेश के एक मात्र अनुसूचित जाति लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा के लिए नियुक्त प्रभारी राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव पुनीत सिंह पारिया का प्रथम जिला प्रवास के दौरान जिला युंकाध्यक्ष प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में जिले के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया ।


स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में श्री पुनीत सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता में विगत 9 वर्षों से केन्द्र की सत्ता पर काबिज भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के झूठ और
वादाखिलाफी को जन जन तक पहुंचाकर सत्ता से बेदखल करने का संकल्प ले लिया है। आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में युवा शक्ति की भूमिका निर्णायक होगी। आवश्यकता इस बात की है हम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी की मजबूती
के लिए अपने बूथ को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें । आने वाले समय में प्रदेश और देश में कांग्रेस पुनः सत्ता पर काबिज होगी ।

बैठक को जिला संगठन महासचिव भावेन्द्र गंगोत्री, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्दिकी, अनुसूचित जाति आयोग सदस्य रमेश पैगवार ने भी संबोधित किया । इसके पूर्व प्रदेश युंका महासचिव गौरव सिंह ने स्वागत भाषण दिया व आभार प्रदर्शन प्रदेश युंका सचिव अभिषेक स्वर्णकार ने किया । इस दौरान प्रमुख रूप से बबला तिवारी, प्रदेश युंका सचिव
सुरेश देवांगन, सक्ति जिला युंकाध्यक्ष बालेश्वर साहू, सारंगढ़ जिला युंकाध्यक्ष ललित साहू, विधानसभा युंकाध्यक्षगण पंकज शुक्ला, रज्जाक खान, जसप्रीत गांधी, प्रताप चंद्रा, जिला युंकाउपाध्यक्ष अविनाश साहू कमल मारवी, सोशल मिडिया संयोजक सूरज बंजारे, संस्कार राठौर सहित हर्षवर्धन सिंह, सत्या चन्द्रा, राजा सिद्दिकी, मयंक थवाईत, भोलू यादव, दिलीप कश्यप, लक्ष्मण कश्यप, प्रशांत सिंह, शुंभांकर सिंह, प्रतीक सिंह, सुमित बंजारे, सहदेव सिदार, एनएसयूआई के आकाश तिवारी, जितेन्द्र दिनकर सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button