कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह को आया हार्ट अटैक, श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस विधायक को हार्ट अटैक आया है. उन्हें गंभीर हालत में मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है.

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि बलरामपुर के विधायक बृहस्पति सिंह को हार्ट अटैक आया है. ये अटैक उन्हें कल आया था. जिसके बाद उन्हें बलरामपुर स्थित शासकीय अस्पताल में ले जाया गया.

इसके बाद उन्हें आज रायपुर रेफर किया गया है. अस्पताल में एंजियोग्राफी होने के बाद ये स्पष्ट हुआ कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. डॉ देवेंद्र नायक के मुताबिक फिल्हाल उन्हें एंजियोप्लास्टि की जरूरत नहीं है और वे अभी स्टेबल है. वहीं डॉक्टरों की टीम लगातार उनका चेकअप कर रही है.

अकसर विवादों से रहता है इनका नाता

बृहस्पति सिंह का नाम अकसर किसी विवाद में आते रहता है. डिप्टी कलेक्टर को फोन पर अपशब्द करने की बात हो या सरगुजा जिले में उनके काफिले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने हमला कराने का आरोप. इतना ही नहीं वे अपने बयानों को लेकर भी विवाद में रह चुके है.

Related Articles

Back to top button