कांग्रेस प्रवक्ता ने दी ब्राह्मणों को गाली: भोपाल में बोले- ब्राह्मण %$#@ हैं चमचागीरी करते हैं, विवाद के बाद भी बयान पर कायम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Allegations Of Indecent Remarks On Brahmins, BJP Workers Reached Kamal Nath To Complain About KK Mishra
भोपाल5 घंटे पहले
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का एक VIDEO सामने आया है। 9 सेकंड के इस VIDEO में वे ब्राह्मण समाज को गालियां देते नजर आ रहे हैं। मिश्रा ने कहा था- ब्राह्मण भी तो… (गाली दी) हैं, उसकी (भाजपा) चमचागीरी करते हैं। VIDEO सामने आने के बाद केके मिश्रा पर भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं। इस मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
जो वीडियो सामने आया है, वह सोमवार का बताया जा रहा है, जब आदिवासी छात्रों से दुर्व्यवहार करने पर मुख्यमंत्री ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को हटाते हुए सस्पेंड कर दिया था। इस बारे में जब किसी ने केके मिश्रा से पूछा कि क्या ब्राह्मणों के साथ झाबुआ में अन्याय हुआ है, तो इसी के जवाब में उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की। हालांकि विवाद के बाद भी मिश्रा अपने बयान पर कायम हैं।

केके मिश्रा ने विवाद को लेकर कहा- मैं अपने बयान पर कायम हूं।
ब्राह्मण महासभा ने की बयान की निंदा
केके मिश्रा के बयान की निंदा करते हुए ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा ने कहा- केके मिश्रा पूरे ब्राह्मण समाज को अपशब्द कह रहे हैं। उनका यह बयान निंदनीय है। आप भी ब्राह्मण के घर पैदा हुए हैं। मैंने जब इस मामले में केके मिश्रा को फोन किया तो उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर मैं ऐसे ही बोलूंगा। आपको और समाज को जो करना है करिए। पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा- झाबुआ एसपी, कलेक्टर ने जो गलत किया उस पर सीएम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। केके मिश्रा को ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए।
उधर संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा- केके मिश्रा ने जो कहा वह असहनीय है। उन्हें कांग्रेस से निष्कासित किया जाना चाहिए। वहीं, ब्राह्मण महासभा ने भी गृह मंत्री से मिलकर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

केके मिश्रा के बयान का विरोध करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
मिश्रा बोले- कांग्रेस को बदनाम करने भाजपा की साजिश
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए केके मिश्रा ने दैनिक भास्कर से कहा- जिन्होंने वह VIDEO चलाया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने VIDEO चलाया और डिलीट कर दिया। वे इतने बुजदिल निकलेंगे, मुझे उम्मीद नहीं थी। एक साजिश के तहत वे यहां आए थे। उन्होंने सामान्य बातचीत को फेब्रिकेट करके कांग्रेस के खिलाफ वातावरण बनाने की कोशिश की है। यह इस बात का प्रतीक है कि वे भाजपा के दफ्तर से भेजे गए थे। जिन अपराधियों को लेकर मुझसे बात कही गई थी। अपराधी…अपराधी होता है, अगर वह कुकर्मी हो तो किसी भी जाति का हो, मैं उसके खिलाफ था और आगे भी रहूंगा।
पुतला जलाने के लिए रुपए नहीं हों तो मैं दे दूंगा- मिश्रा
मिश्रा ने आगे कहा- मैंने जो कहा उस पर कायम हूं, कुकर्मी कोई भी होगा, किसी भी समाज का होगा, मैं उसका विरोध करूंगा। जिसको मेरे पुतले जलाना हो वह जलाए, पैसे नहीं हो तो मैं दे दूंगा। वहीं ब्राह्मण संगठनों के विरोध और खुद पर निष्कासन की कार्रवाई की मांग पर मिश्रा बोले- कौन से संगठन की बात कर रहे हैं आप, जब आरएसएस ही रजिस्टर्ड नहीं है तो यह कौन से संगठन हैं।
रीवा में कमलनाथ और केके मिश्रा का पुतला जलाया
केके मिश्रा द्वारा ब्राह्मणों को गाली देने के विरोध में रीवा के शिल्पी प्लाजा में विरोध प्रदर्शन हुआ। युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गौरव तिवारी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा का पुतला फूंका। भाजपा नेता गौरव तिवारी का कहना है कि केके मिश्रा को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने शह दे रखी है। यदि ऐसा नहीं है तो केके मिश्रा को पार्टी से निष्कासित किया जाए। पूरी खबर पढ़ें…
Source link