कांग्रेस प्रत्याशियों ने SDM की शिकायत की: अध्यक्ष चुनाव में निरस्त वोटो की गोपनीयता भंग करने के लगाए आरोप

[ad_1]
बैतूल6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सारणी नगर पालिका क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने तहसीलदार शाहपुर, नपा सीएमओ सारणी के खिलाफ मतगणना के दौरान गलत जानकारी देने के आरोप लगाए है। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है।शिकायतकर्ता महेंद्र भारती, मो. ताहिर अंसारी सुखदेव उर्फ बल्लू वामनकर ने आरोप लगाया कि नपा अध्यक्ष / उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तीन मत रिजेक्ट होने पर षडयंत्र पूर्वक गलत जानकारी देकर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है।
कांग्रेस प्रत्याशियों ने बताया कि 19 अक्टूबर को नपा. सारणी में अध्यक्ष / उपाध्यक्ष के चुनाव हुए थे। मतदान के बाद गिनती के दौरान कुल वोटों की संख्या 36 गिने गए थे। कुल तीन वोट निरस्त माने गये थे। वोटो की गिनती रिटर्निंग अधिकारी अनिल सोनी तहसीलदार, नपा सी.एम.ओ. नितिन कुमार विजवे की उपस्थिति में कार्यालय सभाग्रह नपा सारणी परिसर में कराई गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव मतदान के दौरान निरस्त वोटो के नाम की झूठी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अनिल सोनी एसडी शाहपुर और नगर पालिका अधिकारी सारणी की साठ-गाठ से प्रकाशित कराई गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन अधिकारियों की ऐसी हरकत से समाज और प्रदेश स्तर पर उनकी प्रतिष्ठा खराब हुई है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
Source link