कांग्रेस पार्षद ने किराए के गुंडों से करवाई चाकूबाजी: पुलिस जांच में खुलासा, घायल ने एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन की ईओडब्ल्यू से की थी शिकायत

[ad_1]

जबलपुरएक घंटा पहले

जबलपुर में 3 अक्टूबर को रात हुई चाकूबाजी की घटना की जांच में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में पता चला कि कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन ने चाकूबाजी की वारदात अंजाम दिलवाई थी। चाकूबाजी में घायल नसीम अंसारी ने बीते दिनों कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन के खिलाफ EOW में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।

जानकारी के मुताबिक घायल ने सूचना के अधिकार से जानकारी निकालकर दावा किया था कि कांग्रेस पार्षद ने अपनी पार्षद निधि में करीब डेढ़ करोड़ रुपयों का घोटाला किया था, पुलिस जांच में पता चला कि अपनी शिकायत से बौखलाए कांग्रेस पार्षद ने शिकायतकर्ता पर किराए के गुंडों से जानलेवा हमला करवाया था। हनुमानताल थाना पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे जिसमें आरोपी चाकूबाजी के बाद एक मोपेड में भागते नज़र आए थे।

जांच में पता चला कि मोपेड कांग्रेस पार्षद के एक रिश्तेदार की थी जिसने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया, पुलिस ने मामले में कांग्रेस पार्षद सहित 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button