विदिशा में पुलिस प्रशासन की क्राइम मीटिंग: एसपी ने थाना प्रभारियों को अपराधों पर लगाम कसने के निर्देश दिए

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में अपराध पर नियंत्रण, शराब माफियाओं पर कार्रवाई करके शराबबंदी पर लगाम लगाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरतें। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने यातायात कार्यालय मैं आयोजित क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया।
एसपी ने कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण व अवैध रूप से बिकने वाली शराब पर कार्रवाई करना सबकी जिम्मेदारी होगी। एसपी ने लंबित वारंट व उसके निष्पादन की जानकारी ली गई। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए , साथ ही साथ सभी थाना क्षेत्रों में उन रास्तों को चिह्नित करने को कहा जहां ज्यादातर हादसे होते हैं। 2019 से लेकर अब तक हुए हादसों की रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा गया है ताकि उन क्षेत्रों में अन्य विभागों की मदद से ऐसे प्रयास किए जाएं ताकि हादसों को कम और खत्म किया जा सके
Source link