बढ़ते वजन की वजह से खूब ट्रोल हुई हैं आलिया कश्यप, कहा- अभी भी हूं इनसिक्योर लेकिन…

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सगाई शेन ग्रेगोइरे से अगस्त में हुई थी. शेन ग्रेगोइरे एक अमेरिकन व्यवसायी हैं जिन्होंने एक साल पहले आलिया को प्रपोज किया था. शेन अलग-अलग सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. शेन का एक रॉकेट पावर्ड साउंड नाम से चैनल भी है जहां पर उनके 83,000 सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं आलिया कश्यप भी यूट्यूबर हैं. आलिया ने अभी हाल ही में शेन ग्रेगोइरे के साथ पोडकास्ट में सोशल मीडिया की कुछ ऐसी बाते बताई जहां पर लोग अक्सर उनके बढ़ते वजन पर कमेंट्स करते हैं. आलिया ने बताया ऐसे कमेंट्स को पढ़कर सीधा उनके मैंटल हेल्थ पर किस कदर असर पड़ रहा है.
पोडकास्ट के एपिसोड में आलिया ने कहा- मेरी बॉडी मेरे वेट के बारे में अब मैं कुछ ज्यादा ही इनसिक्योर हूं, मैं पहले बहुत ही ज्यादा स्कीनी हुआ करती थी, मेरा मेटाबॉलिक रेट काफी हाई था और मैं बहुत ही ज्यादा खाया करती थी. मैं हमेशा से अपना वजन बढ़ाना चाहती थी, मैं जो कुछ भी खा लूं, मैं अपना वजन नहीं बढ़ा पाती थी. शायद यह चीज मेरी मां से ही मुझे विरासत में मिली. दो साल पहले जब मैंने एंटीडिप्रेसेंट लेना शुरू किया, मुझे यह जान कर बहुत खुशी हुई कि मैंने 12-13 किलोग्राम वजन बढ़ाया. क्योंकि मुझे स्कीनी होना बिल्कुल भी पसंद नही था, लेकिन धीरे-धीरे यह मेरे लिए ही खराब था, ज्यादा खाने की लत मेरे मेंटल हेल्थ को भी बिगाड़ रही थी.
आलिया कश्यप
इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर भी लोगों ने मेरे बढ़ते वजन को लेकर काफी ट्रोल किया, मुझे लोगों के कमेंट्स पढ़कर काफी बुरा मेहसूस होता था. मुझे समझ आ गया था कि लोग मुझे नोटिस करने लग गए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अब एक अच्छी जगह पर हूं. मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं कि मैं कैसी दिखती हूं, मैं अभी भी इनसिक्योर महसूस करती हूं लेकिन मैं अब अपने हेल्दी मांइडसेट के साथ हूं.
जब आहत होकर रोने लगीं आलिया
आलिया को एक बार एक लेडी ने मसाज लेडी कहकर भी बुलाया, उस लेडी ने काफी टाइम के बाद आलिया को देखा था, देखते ही उस लेडी ने कहा, ओ माई गॉड, तुम तो बहुत मोटी हो गई, आलिया ने आगे बताया कि वे ये सुनकर काफी आहत हो गई थीं और रोने लग गई थीं.