कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कुल 36 वायदे किये थे, जिसमें से हमने 34 वायदे पूरे किए – सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर। पिछले विधानसभा चुनाव में वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने वायदों का ब्यौरा पेश कर बीजेपी को घेरा है। पूर्व इस दौरान कांग्रेसी नेता पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर बरसे।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 15 सालों तक झूठ फरेब की सरकार चलाने वाले और वायदा खिलाफी करने वाले डॉ. रमन सिंह एक बार फिर से झूठ बोल रहे हैं। उनका बयान कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं किया, सिर्फ 19 वायदे पूरे किए हैं। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कुल 36 वायदे किये थे, जिसमें से हमने 34 वायदे पूरे किए हैं।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम रमन सिंह को अपने घोषणा पत्र की प्रति जिसमें हमारे वायदों का पूरा हिसाब है और भाजपा के संकल्प पत्र जो उन्होंने 2003 और 2008 तथा 2013 में जनता से वायदा किया था, दोनों को भेज रहे हैं, जिसको वो पढ़ लें तो शायद उन्हें अपने आप को आईने में देखने में शर्म आयेगी। जिस प्रदेश ने उनको 15 सालों तक सिर आंखों पर बैठाया उसके साथ उन्होंने धोखा किया था।
हमने जनघोषणा पत्र के 34 वायदे पूरा किया। शराबबंदी, लोकपाल के दो वायदे अधूरे हैं, जिसमें हमने शराबबंदी के लिये ठोस प्रयास शुरू किया है। 100 से अधिक दुकानों को बंद किया। आज हमारे प्रयासों से रमन सरकार के समय जो छत्तीसगढ़ शराब की खपत में प्रति व्यक्ति गोवा के बाद पहले नंबर पर था वह अब 18वें नंबर पर है। जनघोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने का काम हमारी सरकार बनने के पहले घंटे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू किया था, किसानों की कर्जा माफ करने से वह अनवरत पांच सालों तक चलते रहा। यही कारण है कि कांग्रेस की सरकार के प्रति जनता का भरोसा रोज बढ़ते जा रहा है, 5 उपचुनाव, नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव सभी में जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति भरपूर आर्शीवाद दिया है।