National

दादी की हत्या, पिता और पोते ने बनाया प्लान, जानें वजह भी

मुंढवा: महाराष्ट्र के मुंढवा में पिता के साथ मिलकर पोते ने दादी की बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर शव के 9 टुकड़े किए और मुला-मुठा नदी में अलग-अलग जगह फेंक दिए. मामला पैसों और प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, 62 साल की उषा गायकवाड़े पुणे के देहु इलाके में स्थित भारतीय सेना के कार्यालय में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती थीं. दो साल पहले ही वह रिटायर हुई थीं. पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें 6 दिनों से उषा नजर नहीं आईं तो उनकी बेटी को इस बारे में जानकारी दी. बेटी ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच के दौरान पुलिस उषा के घर पहुंची. उन्होंने उषा के बारे में पिता और बेटे से पूछताछ की. दोनों के अलग-अलग बयानों के कारण पुलिस को उन पर शक हुआ. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पिता-बेटे ने गुनाह कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उषा की पेंशन से ही घर खर्च चलता था. कुछ दिनों से उषा अपने पोते को बार-बार ताना मार रही थी कि उसकी पेंशन घर खर्च के लिए काफी नहीं है. इसलिए वो भी कुछ कमाए. पोता अक्सर दादी से प्रॉपर्टी भी अपने नाम करने को कहता रहता था. लेकिन उषा ने प्रॉपर्टी उसके नाम करने से साफ इनकार कर दिया था. साथ ही यह भी कहा कि वह घर छोड़कर चला जाए.

Related Articles

Back to top button