देवास में जनजाति गौरव दिवस पर चल समारोह निकाला: झाबुआ के कलाकार नृत्य करते हुए आगे चले, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

[ad_1]
देवास6 घंटे पहले
भारत की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए सभी वर्ग, समाज, प्रांत और क्षेत्र के नागरिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे ही जनजाति महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, राणा पुंजा भील, रेंगा कोरकू, भीमा नायक, रानी दुर्गावती, रानी कमलापति की अमर गाथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का भारत सरकार ने एक सुंदर प्रयास किया है।
इसी कड़ी में रविवार को शहर में भारत की स्वतन्त्रता समर में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले अमर बलिदानी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर देवास में जनजाति विकास मंच एवं सर्व समाज ने रविवार को विशाल सभा और चल समारोह का आयोजन किया। स्थानीय जवाहर चौक चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ सयाजीद्वार पहुंचा जहां चल समारोह का समापन हुआ। चल समारोह में झाबुआ से नृत्य करने वाले जनजाति समाज के युवाओं का एक दल भी शामिल हुआ। चल समारोह में आगे-आगे उनका नृत्य लोगों को काफी आकर्षक लग रहा था।
जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में निकले इस चल समारोह को लेकर दो सप्ताह से पहले से तैयारी चल रही थी। चल समारोह के पहले जवाहर चौक परिसर में एक सभा का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल हुए।
Source link