कांग्रेसियों ने डिवाइडर पर लागए रेडियम बोर्ड: विदिशा में सड़क हादसों से बचने के लिए उठाया कदम, स्ट्रीट लाइट चालू करने को कहा

[ad_1]

विदिशा7 घंटे पहले

विदिशा के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कें बारिश की वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं दूसरी ओर अधिकांश सड़कों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात के समय दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्गा नगर चौराहे से अहमदपुर चौराहा की ओर जाने वाली वीआईपी रोड एसएटीआई कॉलेज के सामने बने डिवाइडर से आए दिन वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के जिला महामंत्री विवेक ठाकुर और उनके साथियों ने डिवाइडर पर रेडियम बोर्ड लगाकर रात के समय चलने वाले वाहन चालकों को हादसे से बचाने का प्रयास किया है। विवेक ठाकुर ने बताया कि शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर इसी प्रकार से रेडियम बोर्ड लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है। ताकि उनकी जान बचाई जा सके। वहीं उन्होंने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button