Chhattisgarh

कांकेर : मोटरसाइकिल दूध टैंकर से टकराई, मोटरसाइकिल सवार का सिर धड़ से हुआ अलग

कांकेर, 22 अक्टूबर। जिले के बडग़ांव-पखांजूर मार्ग पर शनिवार सुबह पखांजूर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकाें सुखचंद गावड़े और सोमनाथ खड़े दूध टैंकर से टकरा गये। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मोटरसाइकिल चालक सोमनाथ के हेलमेट लगाने के बाद भी उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

मोटरसाइकिल चालक के साथ बैठे सुखचंद पीछे बैठने के चलते कमर के नीचे दाहिने पैर में चोट आई है, जिसे एंबुलेंस की मदद से बड़गांव अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल कांकेर रिफर कर दिया है। बड़गांव पुलिस दूध टैंकर को अपने कब्जे में लिया वहीं दूध टैंकर का चालक फरार हो गया है।

घायल सुखचंद गावड़े ने बताया कि हम लोग शिवनी से आ रहे थे, मृतक सोमनाथ निवासी कोरेनार मोटरसाइकिल चला रहा था, मृतक सोमनाथ मानपुर क्षेत्र में बोर गाड़ी में कार्य करता है। मृतक सोमनाथ को उसके गांव कोरेनार छोड़ने आ रहा था। जिस मोटरसाइकिल में दोनों आ रहे थे, वह मोटरसाइकिल उसके जीजा का है। घायल सुखचंद गावड़े ने बताया कि मृतक सोमनाथ को घर छोड़ने के बाद वापस अपने गांव शिवनी आना था। इस दौरान बड़गांव-पखंजूर मार्ग के पचांगी मोड़ के सामने मोड़ पर अचानक दूध टैंकर की से टकरा गई फिर कुछ याद नहीं है।

Related Articles

Back to top button