बारिश का असर: 24 घंटे बाद भी डीडी नगर, आदित्यपुरम और आनंद नगर के कई क्षेत्रों से नहीं निकला पानी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Even After 24 Hours, Water Did Not Come Out From Many Areas Of DD Nagar, Adityapuram And Anand Nagar.

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बेमौसम बरसात से शहर में व्यवस्थाएं चरमरा गईं, जगह-जगह भर गया पानी

बारिश अब शहरवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। शहर में हुई तेज बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया था। रविवार को आनंद नगर के ए सेक्टर स्थित कैला देवी मंदिर के पास तीन फीट से ज्यादा पानी सड़क पर भरा रहा। इसे निकालने के लिए निगम अमला दिनभर मशक्कत करता रहा। इसी तरह डीडी नगर, आदित्यपुरम में भी पानी निकालने का काम नगर निगम अमले ने रविवार को किया। पार्षद पीपी शर्मा और क्षेत्रवासियों का कहना है कि आनंदनगर के ए सेक्टर से निगम ने पानी निकालने के लिए मड पंप भेजा हुआ है, लेकिन उससे पानी निकलना मुश्किल है।

दमकल के वाहन ही पानी निकाल सकेंगे। सड़क पर पानी भरा होने से निकलने वाले लोग गड्ढों में गिर रहे हैं। यहां के लोगों ने क्षेत्र में भरे पानी की शिकायत आयुक्त किशोर कन्याल से की है। इधर पंचशील नगर के पास लगी खदानों में पानी भरने से आस-पास के क्षेत्र में भी पानी आ गया है। झाड़ू वाले मोहल्ले में भी पानी भरा हुआ था। उसे निकालने के लिए पनडुब्बी आदि को पहुंचाकर पानी को निकालने का काम किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button