Chhattisgarh

कांकेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 121 क्विंटल धान और ट्रक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

कांकेर, 20 अगस्त 2025: कांकेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 121 क्विंटल धान और एक ट्रक के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 305 बोरी धान और एक ट्रक बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख 66 हजार रुपये है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रामप्रसाद निषाद, वेद कुमार साहू, नेमचंद साहू और कामता प्रसाद ने मिलकर धान की चोरी की थी। आरोपियों ने धान को ट्रक में लोड कर भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

आरोपियों के खिलाफ थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 296/2025 धारा 316(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि चेतन साहू, प्रआर शिव कुमार बेसरे, आरक्षक श्रवण ठाकुर, आरक्षक राकेश बघेल, आरक्षक वयंत सरोज और थाना पेट्रोलिंग टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button