Chhattisgarh

कांकेर : आर्थिक रूप से कमजोर अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए पंजीयन 17 तक

कांकेर, 15 अक्टूबर। क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए पोर्टल 16 सितम्बर से खोला गया है। आर्थिक रूप से कमजोर अन्य पिछड़ा वर्ग के जिन व्यक्तियों का पोर्टल में एन्ट्री नहीं हुआ है वे संबंधित क्षेत्र के नगरीय निकाय के सुपरवाईजरों के माध्यम से 17 अक्टूबर तक पंजीयन कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

राज्य शासन के अंतर्गत कार्यरत अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया है, वे समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी मॉप-अप-राउण्ड के तहत् 17 अक्टूबर तक स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन करा सकते हैं। पोर्टल से नवीन पंजीयन हेतु वेब पोर्टल सीजीक्यूडीसीडाटइन एवं मोबाइल ऐप सीजीक्यूडीसी पर भी उपलब्ध है, जिस पर संबंधित व्यक्ति स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों का पंजीयन करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल में किसी भी प्रकार का पंजीयन किया जाना संभव नहीं होगा। यह जानकारी क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा शनिवार को जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button