Entertainment

क़तर में ‘द-बैंग: द टूर रीलोडेड’ में चमके सलमान खान, फैंस का उमड़ा सैलाब—बच्चों संग बने भावुक पलों ने जीता दिल

दोहा/मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने क़तर में आयोजित द-बैंग: द टूर रीलोडेड के मंच पर एक बार फिर अपनी स्टारडम और वैश्विक लोकप्रियता का प्रभाव महसूस करा दिया। कार्यक्रम में उनके आगमन के साथ ही भारी संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े और पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह देखने को मिला।

सलमान खान ने अपनी सादगी और अपनापन दिखाते हुए कार्यक्रम में मौजूद एक बच्चे को भीड़ से निकालकर अपने पास बुलाया और उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को प्रशंसकों ने खूब सराहा। एक यूज़र ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि क़तर में उमड़ी भारी भीड़ सलमान खान की वैश्विक फैन फॉलोइंग और उनकी क्राउड-पुलिंग पावर का प्रमाण है।

बच्चों के प्रति अपने स्नेह के लिए मशहूर सलमान कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों से भी मिले। बच्चों के दिवस के अवसर पर उनसे मिलकर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सलमान को बच्चों से गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है।

पेशेवर मोर्चे पर, सलमान खान इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी आगामी फ़िल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी उत्सुकता बढ़ गई है। साथ ही, निर्देशक कबीर खान के साथ उनकी मुलाकात और बजरंगी भाईजान 2 जैसे भावनात्मक प्रोजेक्ट पर चर्चा ने दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

सलमान खान की लोकप्रियता और उनकी विनम्रता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह न केवल भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार हैं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सबसे पसंद किए जाने वाले कलाकारों में से एक हैं।

Related Articles

Back to top button