कल 4 घंटे नहीं रहेगी लाइट: 6 बिजली फीडर में बंद रहेगी बिजली, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति पर लगेगा ब्रेक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Electricity Will Be Closed In 6 Power Feeders, There Will Be A Break On Supply From 10 Am To 2 Pm

बैतूल43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल के 6 बिजली फीडरों में कल रविवार चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। मेंटेनेंस के लिए किए जा रहे इस शट डाउन की वजह से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। सब स्टेशन के तहत आने वाले फीडर की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यह शट डाउन लिया गया है। वहीं बिजली विभाग लगातार मेंटेनेंस के लिए काम कर रहा है।

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को 33/11 केव्ही कोसमी उपकेंद्र से निकलने वाले फीडरों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

उपकेंद्र कोसमी से निकलने वाले फीडरों में कोसमी औद्योगिक क्षेत्र, सोनाघाटी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, खकरा जामठी, सांवरिया नगर आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन फीडरो में बिजली बंद रहने से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button