कल से करीला में होगा लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन: तीन दिन में 180 कलाकार देगे प्रस्तुती, सबरी की भक्ति का होगा मंचन

[ad_1]

अशोकनगर36 मिनट पहले

अशोकनगर के करीला में बुधवार से तीन दिवसीय लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में तीन दिन में 180 कलाकार अलग-अलग प्रस्तुती देंगे। इस कार्यक्रम में पहली बार संस्कृतिक कार्यक्रम में सवरी माता का जिंक होगा, जिसमें उनके संवाद का भी मंचन किया जाएगा। मां जानकी धाम करीला में पहली बार संस्कृतिक विभाग के द्वारा आयोजन करवाया जा रहा है। मंगलवार को सासद केपी यादव ने रेस्ट हाउस में कार्यक्रम के बारे में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी। यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से चलेगा।

यह होंगे कार्यक्रम

पहले दिन

लोकोत्सव में पहले दिन 9 नवम्बर को सबसे पहले बबीता बाई एवं साथी, खुरई द्वारा बधाई नृत्य की प्रस्तुति देंगी। इसके पश्चात कृष्ण वर्मा एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी लोकनृत्य, रचना मिश्रा एवं साथी, भोपाल द्वारा शबरी-नृत्यनाटिका एवं मुस्कान चौरसिया एवं साथी, बालाघाट द्वारा देवी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

दूसरे दिन

लोकोत्सव के दूसरे दिन 10 नवंबर को अनुजा जोशी एवं साथी, खण्डवा द्वारा गणगौर लोकनृत्य, आशीष श्रीवास्तव एवं साथी, सागर द्वारा अखाड़ा लोकनृत्य, अर्घ्य कला समिति, भोपाल द्वारा राम की शक्ति पूजा एवं दशरथ लाल परोची, गुना द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।

तीसरे दिन

इसी तरह लोकोत्सव की तीसरे एवं अंतिम दिन जुगल किशोर नामदेव एवं साथी, सागर द्वारा बरेदी लोकनृत्य, अशोक अकेला एवं साथी, सिवनी द्वारा भजन गायन एवं वंदना मिश्रा एवं साथी, लखनऊ द्वारा भजन गायन की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अरे स्तर से प्रचार किया जा रहा है ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button