Chhattisgarh

कल कोरबा प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा-पुजेरी सम्मेलन में होंगे शामिल

कोरबा, 10 जनवरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 जनवरी को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे आईटीआई तानसेन चौक के निकट संचालित महर्षि वाल्मीकि आश्रम में आयोजित बैगा पुजेरी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे तथा गौरा पूजा महोत्सव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है जिसका चार्ट जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रिसदी मार्ग स्थित पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा और यहां से वे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल वनवासी कल्याण आश्रम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास के मद्देनजर इस रूट से आवागमन करने वाले वाहनों का नया रोड मैप तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button