Chhattisgarh

कल कांग्रेस करेगी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का प्रदेशस्तरीय घेराव व धरना/प्रदर्शन

कोरबा,21 अगस्त । जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में महा घोटाले के खुलासे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 22 अगस्त दिन गुरुवार को दोप. 12 बजे रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का प्रदेशस्तरीय घेराव व धरना/प्रदर्शन किया जायेगा।


उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष द्वय ने स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन/प्रकोष्ठ/विभाग के जिला/ब्लॉक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय-निकाय /त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन/कार्यकर्ताओ को समय पर रायपुर पहुंचने आग्रह किया गया है।

Related Articles

Back to top button