कैंसर कैंप में आने वालों के लिए परिवहन सुविधा मुफ्त: 12 नवंबर को होगा आयोजन, बस और आटो में नहीं लगेगा किराया

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर जांच, उपचार एवं जागरूकता शिविर में कैंसर मरीजों को निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई। मरीज बैतूल के बाहर से आ रहे होंगे तो उन्हें बस पर नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मरीजों को शिविर तक लाने के लिए निशुल्क ऑटो सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

12 नवम्बर दिन शनिवार को न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार में आयोजित कैंसर शिविर को लेकर जहां जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बैतूल जिला बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष विकास मोनू आर्य ने इस आयोजन को पुण्य कार्य बताते हुए बस आपरेटर संघ का सहयोग प्रदान करने के लिए कैंसर मरीजों को बसों में नि:शुल्क यात्रा शिविर में आने के लिए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड से शिविर स्थल तक मरीजों को लाने के लिए नि:शुल्क ऑटो व्यवस्था के लिए ऑटो चालक -परिचालक संघ के अध्यक्ष महादेव पांसे ने भी कैंसर शिविर में सहयोग देने की घोषणा की है। श्री पांसे ने बताया कि कैंसर मरीजों को शिविर में लाने और वापस ले जाने के लिए ऑटो में किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उन्हें पूरी सुविधा दी जाएगी।

सामाजिक सांस्कृतिक संस्था संतुलन के अध्यक्ष मोहित गर्ग ने बताया कि जिला बस आपरेटर संघ और जिला ऑटो चालक, परिचालक संघ के इस सहयोग की घोषणा पर समिति ने उनका आभार व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button