भोपाल टुडे-23 नवंबर, आपके काम की हर जानकारी: Jockey फैक्ट्री सेल में 50% ऑफ, बिजली-पानी की कटौती; जानें कहां-क्या

[ad_1]
पानी की सप्लाई नहीं:
- 50 से ज्यादा इलाकों में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम सुभाषनगर में नर्मदा लाइन की शिफ्टिंग कर रहा है, जो आज पूरा होगा। लाइन शिफ्टिंग के चलते जहांगीराबाद, सेमरा, सुभाषनगर, इंद्रपुरी, बरखेड़ी, आशोका गार्डन, दामखेड़ा, अयोध्या नगर, जेके रोड, भरत नगर, बरखेड़ा पठानी, सोनागिरी, राजीव नगर, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी, पटेल नगर समेत अन्य इलाकों में असर पड़ेगा। पूरी खबर यहां देखें
बिजली कटौती:
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अहीर मोहल्ला, जोगीपुरा, नीम रोड, अमृतपुरी, गोपाल नगर, रघुनाथ नगर, गांधी नगर, सागर पब्लिक स्कूल, रॉयल होम्स, मित्तल कॉलेज, राजेंद्र नगर, द्वारका नगर, बागली, बावड़िया खुर्द एवं आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
Source link
Follow Us