International

BREAKING : NSUI अध्यक्ष काट रहा फरार, गिरफ्तारी के लिए कांग्रेस ने दिया धरना, कांग्रेस पार्टी आई समर्थन में

जांजगीर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में फंसे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित सिसोदिया को पार्टी का साथ मिला है। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल ने इस घटपाक्रम को झूठा करार दिया है। वहीं अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

जांजगीर जिले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अंकित सिसोदिया की परेशानी बढ़ गई है। नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में फरारी काट रहे अंकित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अकलतरा विधासक सौरभ सिंह ने धरना तक दे दिया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया,कि अंकित छात्रा के साथ हमेशा छेड़छाड़ करता था। लाख समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो पुलिस से शिकायत की गई।

आरोपी अंकित सिसोदिया के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार हाथ पांव मार रही है। पुलिस ने कहा है,कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

अंकित के समर्थन में कांग्रेस पार्टी उतर आई है। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल ने इस घटनाक्रम को झूठा करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा है,कि अंकित अगर गलत है,जो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखने वाली बात होगी,कि अंकित बचता है,या फिर उसके खिलाफ कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button