Chhattisgarh

राजनांदगांव : SP प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व भीड़-भाड़ को देखते हुये पुलिस ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान

दुर्ग, 22 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में दिनांक 21.09.2022 को अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों के सुरक्षा के लिए लगाये गये उपकरण सी.सी.टी.व्ही कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकि से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीव्ही एवं अलार्म सिस्टम खराब पाये गये जिसे सुधरवाने हेतु बैंकों के प्रबंधकों को कहा गया साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थि संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।

Related Articles

Back to top button