काेरेगांव का मामला: रंजिश के चलते युवक के सिर पर हेलमेट से किया हमला, भोपाल में मौत, चक्काजाम

[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोरेगांव में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करते परिजन और गांव वाले।
- 25 अक्टूबर की रात काेरेगांव में हुआ था विवाद
मकरोनिया थाना क्षेत्र के कोरेगांव में हेलमेट से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। विवाद के दौरान आरोपियों ने युवक के सिर पर हेलमेट से कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे पहले बीएमसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
भोपाल में इलाज के दौरान उसकी माैत हो गई। गुरुवार शाम परिजन शव लेकर सागर पहुंचे और कोरेगांव में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहंुचा और परिजन काे समझाइश दी। करीब एक घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधिर रहा।
पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर रात माधव चढ़ार निवासी कोरेगांव रास्ते से जा रहा था। तभी आरोपी वृंदावन अहिरवार और जीतू अहिरवार ने उसे रोका और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने माधव के सिर पर हेलमेट से कई वार किए। हेलमेट के कारण सिर में अंदरुनी चाेट लगीं। जिससे वह बेसुध हाे गया।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। भोपाल में गुरुवार को माधव ने दम तोड़ दिया।
फांसी और मकान तोड़ने की मांग
शव लेकर सागर पहुंचने के बाद मृतक के परिजन ने मकरोनिया-कोरेगांव राेड पर चक्काजाम कर दिया। परिजन आरोपियों को फांसी की सजा और उनके मकान तोड़ने की मांग कर रहे थे। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियाें काे समझाइश देकर शांत कराया गया। इसके बाद वे शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए।
मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया कि विवाद के दौरान मृतक पर आरोपियों ने हेलमेट से हमला किया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। वहीं आरोपियों की तलाश चल रही है। पुलिस की दो टीमें रवाना की गई हैं। चक्काजाम के दौरान यातायात प्रभावित हुआ और दूसरे मार्गों से वाहन निकले।
Source link