Chhattisgarh

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने साइबर क्राइम से बचने आम जन से की अपील’’

कलेक्टर ने कहा – मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी अथवा फर्जी कॉल को इग्नोर करें, यह डिजिटल फ्रॉड का हिस्सा है’


कोरिया 07 नवम्बर |
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने  समस्त जिलेवासियों से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होने और इससे बचने की अपील की है। उन्होंने अपील की है कि वर्तमान में मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी अथवा फर्जी कॉल आपके पास आती है तो इसे इग्नोर करें और अपने परिजनों को भी जागरूक करें। आईएएस अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी या उनके नाम से फर्जी कॉल के ज़रिए अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों से राशि की मांग जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो डिजिटल फ्रॉड का हिस्सा है। फेसबुक या व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर परिचित व्यक्ति के नाम से पैसे मांगे जाने पर सावधान रहें। पैसे बिल्कुल ना भेजें।


उन्होंने अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक बिल्कुल ना करें। यदि कोई व्यक्ति आपको कॉल या मैसेज पर लॉटरी लगने, गाड़ी या अन्य आकर्षक वस्तु जीतने के बात कहकर आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए राशि या किसी तरह का पिन नंबर मांगता है, तो यह फ्रॉड है। कोई जानकारी ना दें। यदि कोई व्यक्ति बैंक की ओर से कॉल कर पैन या आधार कार्ड अपडेट कराने, एटीएम के बंद होने की बात कहकर एटीएम नंबर, एटीएम पिन, ओटीपी या एप्लिकेशन से जुड़ा पासकोड मांगता है, तो सावधान रहें। कोई जानकारी ना दें। ओटीपी या पासकोड देने से कॉल करने वाले व्यक्ति को आर्थिक लेनदेन करने के लिए आपके फ़ोन/डिवाइस से जुड़ी सभी अनुमति मिल जाती है। ऐसी झूठी कॉल्स या मैसेज से सावधान रहें और साइबर धोखाधड़ी से ख़ुद को सुरक्षित रखें।

Related Articles

Back to top button